RJ STUDY BLOG

@rj_study_blog


www.rjstudyblog.com is a website completely dedicated to the competitive and academic examinations of Rajasthan.This website always provides news related to every exam like online application form, result, admit card, cut-off mars etc.

RJ STUDY BLOG

21 Oct, 11:19


विजया किशोर रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त

• विजय किशोर राष्ट्रीय महिला आयोग की 9वी अध्यक्ष बनी।

• डॉ. अर्चना मजूमदार को राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया

राष्ट्रीय महिला आयोग [वैधानिक निकाय] की स्थापना 31 जनवरी 1992 को हुई तथा प्रथम अध्यक्ष जयंती पटनायक को बनाया गया इनका कार्यकाल 3 वर्ष होता है।
• कार्य - महिलाओं से संबंधित नीतिगत मामलों पर सरकार को सलाह देना।

RJ STUDY BLOG

17 Oct, 10:41


सुप्रीम कोर्ट में 'लेडी ऑफ जस्टिस' यानी न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है। इस मूर्ति की आंखों से पट्टी हटा दी गई है।

ये सब कवायद CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने की है उनके निर्देशों पर न्याय की देवी में बदलाव कर दिया गया है। CJI का मानना है कि तलवार हिंसा का प्रतीक है, जबकि, अदालतें हिंसा नहीं, बल्कि संवैधानिक कानूनों के तहत इंसाफ करती हैं। दूसरे हाथ में तराजू सही है कि जो समान रूप से सबको न्याय देती है।

RJ STUDY BLOG

12 Oct, 01:46


भारत ने एक अद्भुत "रत्न" खो दिया... 🥺

जाने माने उद्योग पति रतन टाटा जी अब नहीं रह रहे उनकी तबीयत बिगडने में बाद उनको ब्रीच हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट किया गया वहीं उन्होने अपनी आखिरी सांस ली ,,
ऐसी महान हस्ती सदा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे

मेरे आदर्श , मुझे परम प्रिय ,देश की धड़कन, देश के असल विकास पुरुष जिन्होंने भारतीय बिजनेस को नई शिखर पर पहुंचाया।

आज देश का एक अध्याय समाप्त हो गया ।

ओम शांति 🙏

Inspiration to Generations

Thank you for the values you taught us…

RJ STUDY BLOG

05 Oct, 01:20


👉5 नई भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा

🆕प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने की स्वीकृति दी है।

RJ STUDY BLOG

03 Oct, 04:53


नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

RJ STUDY BLOG

02 Oct, 07:16


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन💐🙏

RJ STUDY BLOG

02 Oct, 07:08


महाराष्ट्र सरकार ने देवगिरी गौरव पुरुस्कार दिया:–

हरिभाऊ किशनराव वागड़े को

RJ STUDY BLOG

30 Sep, 14:31


अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया एलान

RJ STUDY BLOG

04 Aug, 03:13


Confidence हो तो तुर्की के शूटर Yusuf Dikec जैसा 😃

Olympic में शूटर्स को काफ़ी कुछ पहनना पड़ता है
जैसे कि एक आंख पर लेंस जिससे कि ब्लर से बच सकें,
एक दूसरी आंख पर लेंस जिससे कि सही निशाना लग सके
कानों को कवर करते हैं क्योंकि शोर न सुनाई दे

मगर 51 साल के तुर्की के Yusuf Dikec मात्र अपना चश्मा पहनकर आए और पिस्टल उठाई और मारी गोली धायं धायं और Silver medal जीतकर भी ले गए😃😂

"जिस तरह महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, वैसे ही इन्हें सिर्फ और सिर्फ लक्ष्य दिख रहा है।"

लोग यहां तक कह रहे है कि तुर्की ने कहीं कोई ''हिटमैन'' तो नहीं भेज दिया है ओलम्पिक में, जो सीधा ही टारगेट पर फोकस कर रखा है।

स्वैग तो देखो बंदे का एक हाथ जेब में, दूसरे हाथ में निशाना मारने वाली बंदूक!👌👌

RJ STUDY BLOG

28 Jul, 13:22


ओलंपिक में भारत को पहला मेडल

🔹 "मनु भाकर" ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।

🔸 इन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 स्पर्धा के विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य (Bronze) मेडल जीता ।

🔹 इन्होंने 221.7 पॉइंट्स हासिल किए।

Congratulations 🎉 🎉 🇮🇳🇮🇳

RJ STUDY BLOG

28 Jul, 13:20


◾️ महिला एशिया कप (T - 20)- 2024
🔹 आयोजन - श्रीलंका
🔹 विजेता - श्रीलंका
🔹 उपविजेता - भारत
श्री लंका ने भारत को 8 विकेट से हराकर महिला एशिया कप T - 20 जीता

RJ STUDY BLOG

14 Jul, 07:24


🔰 विश्व जनसंख्या दिवस 11जुलाई को मनाया गया

थीम- "किसी को पीछे न छोड़ें, सबकी गिनती करें।"

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (जयपुर) में किया गया।

इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की "आयुष्मान राजस्थान" ई-मैगजीन का अनावरण किया गया।

परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार का वितरण....

प्रथम स्थान- बांसवाड़ा
द्वितीय स्थान- ब्यावर
तृतीय स्थान- केकड़ी

RJ STUDY BLOG

14 Jul, 07:22


25 जून को अब से “संविधान हत्या दिवस” के रूप में जाना जाएगा

➡️ 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक का 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल घोषित था।

➡️ तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की अनुच्छेद 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा कर दी....

RJ STUDY BLOG

05 Jul, 04:40


राजस्थान सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग मे शामिल किया गया |

राजस्थान सरकार ने ट्रांसजेंडरों को अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 92वें नंबर पर शामिल किया है. ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं.

RJ STUDY BLOG

03 Jul, 06:10


▪️किशनगढ़, झालावाड़ और भीलवाड़ा में फ्लाइंग स्कूल खुलेंगे

▪️कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा जयपुर में एयरोसिटी

▪️अक्षय ऊर्जा संयत्रों को बढ़ावा देने के लिए भूमि आवंटन नियमों में संशोधन।
(अक्षय ऊर्जा नीति ,2023)

▪️गांधी वाटिका अधिनियम को समाप्त
करने के लिए विधेयक आएगा

▪️नागरिक विमानन नीति 2024 को मंजूरी

RJ STUDY BLOG

03 Jul, 05:12


◾️सीएम ने किया तीन अभियान का शुभारंभ
🔹 30 जून 2024 को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में तीन नए अभियानों की शुरुआत की-
1. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 30 जून 2024 को पोलियो दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की।
🔹 इस अभियान के तहत 5 वर्ष से कम आयु के 1.07 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया।


2. मुख्यमंत्री स्टॉप डायरिया अभियान - सीएम भजनलाल शर्मा ने 30 जून 2024 को मुख्यमंत्री स्टॉप डायरिया अभियान की शुरुआत की।
🔹 पूरे प्रदेश में यह अभियान 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा।
🔹 इस अभियान के तहत 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दस्त से बचाव हेतु परामर्श तथा जिंक व ORS की गोलियां घर घर जाकर दी जाएगी।


3. आभा आईडी बनाओ अभियान- आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत 14 अंको की आभा आईडी बनाई जाएगी।
🔹 यह अभियान दो माह तक चलेगा।
🔹ABHA (aayushman Bharat health account)


Smart fact:
🔹 27 मार्च 2024 को भारत पोलियो मुक्त घोषित किया गया।

RJ STUDY BLOG

03 Jul, 05:11


☀️ उदयपुर के मेजर मुस्तफा को मरणोपरांत शौर्य चक्र

👉 शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा को 5 जुलाई को मरणोपरांत शौर्य चक्र दिया जाएगा।

👉 21 अक्टूबर 2022  सैनिक मिशन में शहीद

👉 निवासी - उदयपुर जिले के खेरोदा ग्राम से