KAD Organic

@kadorganic


Certified Organic Input
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त

https://wa.me/919716802603

https://whatsapp.com/channel/0029Va5MOLB4tRrz1V3KD13R

Mitti ko banaye balwal,Kisan hoga dhanwàn

KAD Organic

16 Sep, 00:22


https://kbdbusiness.com/user/register/request?Folio_link=1206201810&is_consumer=1r

KAD Organic

29 Aug, 17:05


https://whatsapp.com/channel/0029Va5MOLB4tRrz1V3KD13R

KAD Organic

05 Aug, 09:39


किसी भी मीटिंग में सम्मिलित होना या ना होना आपका निजी अधिकार है,
इसको कोई चुनौती नहीं दे सकता।
लेकिन अगर आप व्यवसाय करने के इच्छुक हैं और आपको आपके व्यवसाय से पैसा अर्जित करने की आवश्यकता है, तो आपको मीटिंग्स में सम्मिलित होना इसलिए जरूरी है...
*जैसे अच्छा इलाज करने के लिए हमें अस्पताल में ही जाना होता है।*
*और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए हमें स्कूल या कॉलेज में ही जाना होता है।*
वैसे ही आपको कितनी भी जानकारी हो क्षेत्रवार आपकी अच्छी पकड़ हो,
लेकिन समय-समय पर मीटिंग्स में सम्मिलित होने से आपकी कार्य शैली में काफी अच्छा परिवर्तन आता है,
जो आपको आपके व्यवसाय में आगे बढ़ाने में सहायक होता है।

KAD Organic

25 Jul, 10:07


Behefits
Kad Multipler is a modern and well researched organio
Product for all types of crops. While fulfilling 3l cequirements
ofyourcrop,italso Improves fertility of the soil.
Today, for many farmers, Crop development is not satisfactogy
due to decreased fertility of soil ln thelr fields. Sometimes
flowers are less in numbe, they fall off,.sometimes fruits fall off
or fruits don't grow in size. Kad Multiplier is capable of
overcoming all such problems.
Now a days, all farmers are concened with decreasing sol
productivity. Consistent use of 'Kad Multiplier for five to seven
years will give the farmer, up to three times more productivity
with more fertile sol.
Today farmers have to spend more and more money on pests
and diseases control. 'Kad Multiplier' not only will increase
your agri productivity and Increase sol fertilitiy, But also will
freeyour crops from pests and diseases.
Once you start using 'Kad Multiplier, it gradually cleanses
your soil completely and restores soil pH balance. Earthworms
will get activated in the soil and start producing fertilizer worth
approximately Rs. 2 lakh per acre. It saves the unnecessary
xpenditure on chemical fertlizers.

KAD Organic

17 Jul, 09:54


*खेती में मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल होने के बाद फसल में दिखनेवाले बदलाव.*
Kad Organic@9716802603
मल्टीप्लायर तकनीक सभी प्रकार की मिट्टी को सुधारने के लिए एवम फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिये इस्तेमाल करें.
मल्टीपल्यार तकनीक इस्तेमाल करने से मिट्टी नरम व उपजाऊ बनती है!

*🌾पहले सीजन में ही सभी प्रकार की फसलों में मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल करके उत्पादन बढ़ाएं 30 से 50 प्रतिशत तक।*

👉 *1* ) अगर फसल की ग्रोथ रुकी हो तो ग्रोथ सुरु हो जाती है.
👉 *2* ) फसल में फ्लावरिंग स्टेज हो, तब ज्यादा फ्लावरिंग मिलती है.
👉 *3* ) फसल में फ्लावरिंग गिर जाने की समस्या से निजात मिलती है.
👉 *4* ) फ्लावरिंग पर आनेवाले किटक तथा रोग के अटैक कम से कम हो जाते है.
👉 *5* ) फ्लावरिंग सेटिंग का प्रमाण बढ़ जाता है, सेटिंग हो चुके फल गिरने के प्रमाण में तुरंत कमी आती है.
👉 *6* ) फसल के पत्ते हरे-हरे होना सुरु हो जाते है, अगर पत्ते हरे हों तो डार्क ग्रीन बन जाते है.
👉 *7* ) जिन पत्तों की ग्रोथ सुरु है, उनका आकार बड़ा बन जाता है, नए आनेवाले पत्ते बड़े आकार के आते है.
👉 *8* ) फसल का चहुमुखी विकास होता है, ज्यादातर फसलों में शाखाओं पर उत्पादन मिलता है, इसलिए शाखाओं की संख्या बढती है.
👉 *9* ) मल्टीप्लायर के इस्तेमाल के बाद फसल ताकतवर बन जाती है, इसलिए उस फसल पर किटक तथा रोगों का अटैक कम से कम हो जाता है.
👉 *10* ) रासायनिक खेती में फसल पर किटक और रोगों के लिए अनेक छिड़काव के बाद भी रिझल्ट नहीं मिलता, जबकि, मल्टीप्लायर के इस्तेमाल के बाद जहरीली दवाओं के छिड़काव कम से कम हो जाते हैं.
👉 *11* ) मल्टीप्लायर का इस्तेमाल होनेवाली फसलों पर मादी फूल ज्यादा आते है.
👉 *12* ) कुछ फसलों को भोजन कम मिलने के कारण उनके पत्ते लाल होनेलगते है, या पत्तों का किनारा लाल होने लगता है, जैसे कांदे की फसल में पत्तियों का अग्रभाग लाल हो जाता है, जैसे गर्मी के मौसम में भिन्डी की फसल के पत्ते पीले-पीले दिखने लगते है, जिसे यलो मोझक कहा जाता है,मल्टीप्लायर के इस्तेमाल से इन सभी समस्याओं पर निजात पाया जा सकता है.
👉 *13* ) मल्टीप्लायर के इस्तेमाल से उत्पादन का आकार बढ़ता है, फलों का आकार बढ़ता है.
👉 *14* ) मल्टीप्लायर के इस्तेमाल से उत्पादन की घनता बढ़ती है इसलिए वजन बढ़कर मिलता है, जिस कैरेट में आप २० किलो माल भरते थे,उसका वजन २५ से २८ किलो आता है.
👉 *15* ) उत्पादन का स्वाद अप्रतिम बनता है, उत्पादन को आकर्षक कलर आता है,  किसी भी फसल में जहाँ मल्टीप्लायर का इस्तेमाल हुआ है, वहां किटक तथा रोग कम से कम आते है.
👉 *16* ) कपास लाल पड जाने से उत्पादन प्रभावित होता है, जिस खेत में मल्टीप्लायर का इस्तेमाल होता है उस खेत की फसल लाल नहीं पड़ती, अगर पड़ती है तब भी एक छिड़काव में हरी होने लगती है.
👉 *17* ) मल्टीप्लायर इस्तेमाल करने से फसल का प्रकृति से सम्बन्ध जुड़ जाता है, इसलिए प्रकृति की विनाशकारी शक्तियां फसल को प्रभावित करने में अक्षम सिद्ध होती हैं, जैसे पानी की कमी में भी फसल का जिन्दा रहना.
*18* ) मल्टीप्लायर मिटटी में २ से ३ मीटर नीचे जा चुके केंचुओं (मराठी में गांडूळ गुजराती में अड़सिया) को ऊपर बुलाकर मिटटी को उपजाऊ बनाने के काम में लगाता है, 5से 7 साल में केंचुओं की निश्चित संख्या कार्यरत हो जाने के बाद प्रति वर्ष 120 टन केंचुआ खाद बिनामूल्य मिलता है, जब केंचुआ खाद आवश्यक मात्रा में मिलने लगता है, आपकी खेती में बाहर से एक रुपये का खाद नहीं डालना पड़ता.
👉 *19* ) मिट्टी में रहने वाले जीवाणुओं को ऊर्जा के लिये कार्बन चाहिए होता है और प्रोटीन बनाने के लिये नाइट्रोजन। अगर मिट्टी में कार्बन वाले जैविक तत्व का अनुपात नाइट्रोजन की तुलना में बीस से तीस गुना न हो, तो मिट्टी में कितना भी नाइट्रोजन और फास्फोरस हो, फसल को बहुत लाभ नहीं होता।
👉 *20* ) मिट्टी में जीवाणुओं की संख्या की वृद्धि और उसके लिए कार्बन की आपूर्ति दोनों ही 'मल्टीप्लायर तकनीक' करता है.

*अधिक जानकारी के लिए एवम मल्टीप्लायर का आर्डर करने के लिए सम्पर्क करें-*
*Anand business coordinator 9716802603*

KAD Organic

11 Jul, 09:40


आप का स्वागत करते हैं

*समस्याएं अनेक, समाधान एक....*

*आज शाम की मीटिंग में... खेतों में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से मिट्टी में आई खराबी को किस प्रकार "मल्टीप्लायर ऑर्गेनिक तकनीक" द्वारा ठीक किया जा रहा है जानने के लिए  जरूर शामिल हों* 🙏🏻

*आज शाम  06:45 बजे....*

*"मल्टीप्लायर ऑर्गेनिक तकनीक"* की होने वाली मीटिंग में आपका हार्दिक स्वागत है।

रासायनिक खेती से लगभग सभी किसान भाई परेशान हैं।

किसान भाइयों ने इससे निजात पाने के लिए, अनेकों प्रकार के ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रयोग करने के बाद फिर से वापस रासायनिक खेती करना शुरू कर दिया है।

*"मल्टीप्लायर ऑर्गेनिक तकनीक"* ही एकमात्र विकल्प है रासायनिक खेती का।

अब मीटिंग  ZOOM पर होनेवाली हैं।

*मीटिंग लिंक:*
*आनन्द कुमार 9716802603*

Join Zoom Meeting
https://zoom.us/j/2555619108

KAD Organic

09 Jul, 06:16


*नमस्कार किसान मित्रों*
🙏 *लगातार* 🙏
रासायनिक उर्वरकों एवं विषैले कीटनाशकों के प्रयोग से जैव विविधता लुप्त होने लगी है। मिट्टी में मौजूद केंचुए ऊपरी परत से निकलकर 2 से 3 मीटर नीचे जाकर दब गए हैं। इसी प्रकार मिट्टी को उपजाऊ बनाने तथा फसलों के लिए भोजन उपलब्ध कराने वाले विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म जीव भी दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं।
कीटनाशकों के लगातार छिड़काव के कारण फसल के कीटों को खाने वाले पक्षियों की संख्या भी कम होने लगी है।
रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से मिट्टी बंजर होती जा रही है।
कृष्णा-बिजनेस-डेवलपमेंट-प्राइवेट-लिमिटेड (धुले महाराष्ट्र) आपके लिए एक ऐसा उत्पाद लेकर आया है जो उपरोक्त सभी शिकायतों का प्रभावी ढंग से इलाज कर सकता है।
सेल गुणक
उक्त उत्पाद का उपयोग भारत के कुल 29 राज्यों में किसानों द्वारा किया जा रहा है।
इस उत्पाद के प्रयोग से मिट्टी को उसका प्राकृतिक स्वरूप मिल जाता है और फसल को मिट्टी से पोषण मिलने लगता है, इसलिए रासायनिक उर्वरक बहुत कम मात्रा में मिलाना पड़ता है। और जहरीले कीटनाशकों का छिड़काव बहुत कम होता है। क्योंकि मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार से फसल स्वतः ही स्वस्थ और उत्पादक बन जाती है।
मिट्टी से स्वस्थ भोजन प्राप्त करने से कृषि उत्पादन में 30 प्रतिशत की वृद्धि होती है।

👉मिट्टी एवं फसल में रासायनिक उर्वरकों एवं मल्टीप्लायरों का कार्य।
रासायनिक उर्वरकों के कार्य-
1)मिट्टी को बंजर बनाता है
2) इससे कृषि की लागत बढ़ जाती है।
3) कृषि उत्पादन घट जाता है.
4)मानव स्वास्थ्य का बिगड़ना।
5) सूक्ष्मजीव मर जाते हैं।
6) कीड़े मर जाते हैं. या भाग जाओ.*मल्टीप्लायर का कार्य* -*
1) मिट्टी उपजाऊ हो जाती है.
👉2)केमिकल की तुलना में लागत में 80% की बचत
👉3)कृषि उत्पादन में 30% की वृद्धि
👉4) *जीवन की स्वस्थ गुणवत्ता।*
👉5)सूक्ष्म जीवाणुओं की संख्या बढ़ती है।
👉6) केंचुए मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं। *मल्टीप्लायर की विशेषताएं-*
👉1- *भारत सरकार* एवं बायोसर्ट इंटरनेशनल द्वारा प्रमाणित उत्पाद।
👉2) *मिट्टी* में कार्बनिक कार्बन बढ़ाता है।
👉3) केंचुओं के लिए अनुकूल वातावरण बनाकर केंचुओं की संख्या बढ़ाता है।
👉4) *प्रति एकड़* केवल डेढ़ से दो किलो ही प्रयोग करना होगा।
👉5) *प्रथम वर्ष में उत्पादन में वृद्धि.*

*मल्टीप्लायर से फसलों को लाभ-*
👉1) *सफेद जड़ों* की संख्या बढ़ाता है।
👉 *2) पेड़ों का अंधेरा* फूलों की संख्या बढ़ती है।
👉3) *फलों का वजन* एवं गुणवत्ता बढ़ती है।
👉 *4) मल्टीप्लायर* के प्रयोग से पौधों (फसलों) की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
👉 *5)प्याज की फसल* में मल्टीप्लायर जमीन से देने पर फूल अधिक आते हैं। वजन बढ़ता है. परिणामस्वरूप भंडारित प्याज पर कालिख नहीं लगती। सड़ता नहीं.देता।

KAD Organic

08 Jul, 13:41


दोस्तो मल्टीप्लायर वो प्रोडक्ट है जोकि आज लगभग1 एक लाख से अधिक घरों में 10,000 से लेकर 2 लाख महीने के घरों में इनकम पहुचा रहा है। 1 से 2 करोड़ों किसानों का विस्वास है मल्टीप्लायर

KAD Organic

07 Jul, 08:08


Share catalogue English.pdf

KAD Organic

04 Jul, 09:07


Post no-6633

*समस्याएं अनेक, समाधान एक....*

*आज शाम की मीटिंग में... खेतों में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से मिट्टी में आई खराबी को किस प्रकार "मल्टीप्लायर ऑर्गेनिक तकनीक" द्वारा ठीक किया जा रहा है जानने के लिए  जरूर शामिल हों* 🙏🏻

*आज शाम  06:45 बजे....*

*"मल्टीप्लायर ऑर्गेनिक तकनीक"* की होने वाली मीटिंग में आपका हार्दिक स्वागत है।

रासायनिक खेती से लगभग सभी किसान भाई परेशान हैं।

किसान भाइयों ने इससे निजात पाने के लिए, अनेकों प्रकार के ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रयोग करने के बाद फिर से वापस रासायनिक खेती करना शुरू कर दिया है।

*"मल्टीप्लायर ऑर्गेनिक तकनीक"* ही एकमात्र विकल्प है रासायनिक खेती का।

अब मीटिंग  ZOOM पर होनेवाली हैं।

*मीटिंग लिंक:*
आनन्द कुमार 9716802603
Join Zoom Meeting
https://zoom.us/j/2555619108