छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

@cgdhiwarsamaj


ऋषि कुमार फुटान

8839578037

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

18 Oct, 15:42


ये देखिये लड़कियों के स्वयं के नम्बर मेन्सन करने का नतीजा, अब आपको खुद जिम्मेदार है अगर अपना नम्बर मेन्सन करते है खासकर लड़कियां तों, आईटी टीम के दूरदर्शिता को देखते हुए दुसपरिणाम आपको अवगत कराया जा रहा है जिसे कुछ लोग सलाह मस्वीरा नहीं मानते और असामाजिक तत्व उनका फायदा उठा रहे है यहाँ लड़की का नम्बर हाईड कर दिया हुँ ताकि उनके क्षवि पर कोई दाग न लगे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

16 Oct, 17:19


चुकी वैवाहिक सीजन की सुरुवात है अतः कोई भी अन्य प्रकार के मैसेज बजाय वैवाहिक सन्देश को छोड़कर स्वीकार नहीं किया जायेगा यद्यपि कीया भी गया गया तों इस प्रकार के सन्देश तत्काल रिमूव कर दिया जायेगा यह अधिकार आईटी टीम द्वारा सौपे गए अधिकार सभी एडमिन को है इस कारवाही में बहस भी स्वीकार नहीं किया जायेगा,,,,,,,,,,,,ज्यादा इस प्रकार के सन्देश प्रेषित करने पर सेंडर को ही हटा दिया जायेगा वे खुद स्वमेव जिम्मेदार होंगे,,,,, 🙏🙏निवेदन है आईटी प्रकोष्ठ नियमों का अनुपालन करें.............. आईटी टीम रायपुर.

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

08 Jun, 05:36


💐विवाह परिचय 💐
💐नाम,, भूपेंद्र बाघमार
💐पिता,, लालाराम बाघमार
💐माता,, सरस्वती बाघमार
💐जन्म तिथि,, 13/7/1992
💐पढाई,, 10 वी क्लास
💐गोत्र,, बाघमार
💐कार्य,, सब्जी व्यापारी एवम डेयरी में कार्य
💐पता,, आमापारा चौक शीतला माता मंदिर रायपुर
💐मोबाइल न, ,,7898620730
💐रुचि,, मध्यम वर्गीय परिवार

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

08 Jun, 00:40


༒✺❉ छत्तीसगढ़ धीवर समाज ✻✺༒

➳༻❀ 💠 विवाह परिचय 💠 ❀༺➳
❉ ╤╤╤╤╤╤╤╤ ✿ ╤╤╤╤╤╤╤╤ ❉

💠 नाम         - भूपेन्द्र जलक्षत्री

💠 पिता       - श्री जयनारायण जलक्षत्री

💠 माता - श्रीमती सरिता जलक्षत्री

💠 गोत्र         - बाघमार

💠 जन्मतिथि  - 24/03/1995

💠 शिक्षा - बी. ए. जे. एम. सी ग्रेजुएट

💠 कार्य - Politican, बिजनेस, पोल्ट्री सेंटर, प्रदेश महासचिव –छत्तीसगढ़ धीवर समाज व्यापार प्रकोष्ठ

💠 मो. नम्बर    - 9827165117
9770675112

💠 पता            - खो खो तालाब के पास मां दंतेश्वरी मंदिर कुशालपुर रायपुर

💠 जिला          - रायपुर (छ. ग.)
💠 रुचि – ग्रेजुएट घरेलू जॉइंट फैमिली के लिए

💠 ऊंचाई – 5.9

💠 भाई /बहन – 1 बढ़ा भाई, 1 छोटी बहन दोनो विवाहित है

❉ ╧╧╧╧╧╧╧╧ ✿ ╧╧╧╧╧╧╧╧ ❉.

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

20 Mar, 08:39


,*विवाह की बढ़ती उम्र पर खामोशी क्यों...?*

*28-32 साल की युवक युवतियां बैठे है कुंवारे, फिर मौन क्यों हैं समाज के कर्ता-धर्ता*  आज हर व्यक्ति हम इन सब मे नही पड़ते.............ऐसा क्यो

*कुंवारे बैठे लड़के-लड़कियों* की एक *गंभीर समस्या* आज सामान्य रुप से *सभी समाजों* में उभर के सामने आ रही है। इसमें उम्र तो एक कारण है ही मगर समस्या अब इससे भी कहीं आगे बढ़ गई है, क्योंकि 30 से 35 साल तक की लड़कियां भी कुंवारी बैठी हुई है। इससे स्पष्ट है कि इस समस्या का उम्र ही एकमात्र कारण नहीं बचा है। *ऐसे में लड़के लड़कियों पर न तो किसी समाज के कर्ता-धर्ताओं की नजर है और न ही किसी रिश्तेदार और सगे संबंधियों की*। हमारी सोच कि हमें क्या मतलब है में उलझ कर रह गई है। बेशक यह सच किसी को कड़वा लग सकता है लेकिन हर समाज की हकीकत यही है, *25 वर्ष के बाद लड़कियां ससुराल के माहौल में ढल नहीं पाती है*, क्योंकि उनकी आदतें पक्की और मजबूत हो जाती हैं अब उन्हें मोड़ा या झुकाया नहीं जा सकता जिस कारण घर में बहस, वाद विवाद, तलाक होता हैं बच्चे सिजेरियन ऑपरेशन से होते हैं जिस कारण बाद में बहुत सी बिमारी का सामना करना पड़ता है।

शादी के लिए लड़की की उम्र 18 साल व लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए ये तो अब बस आंकड़ों में ही रह गया है। एक समय था जब संयुक्त परिवार के चलते सभी परिजन अपने ही किसी रिश्तेदार व परिचितों से शादी संबंध बालिग होते ही करा देते थे। *मगर बढ़ते एकल परिवारों ने इस परेशानी को और गंभीर बना दिया है*। अब तो स्थिति ऐसी हो गई है कि एकल परिवार प्रथा ने आपसी प्रेम व्यवहार ही खत्म सा कर दिया है। *अब तो शादी के लिए जांच पड़ताल में और कोई तो नेगेटिव करें या न करें पर अपने ही खास सगे संबंधी उसे नेगेटिव कर, बनते संबंध खराब कर देते है*।

*उच्च शिक्षा और हाई जॉब - बढ़ा रही उम्र*

यूं तो शिक्षा शुरू से ही मूल आवश्यकता रही है लेकिन पिछले डेढ़ दो दशक से इसका स्थान उच्च शिक्षा या कहे कि कमाने वाली डिग्री ने ले लिया है। इसकी पूर्ति के लिए अमूमन लड़के की उम्र 23-24 या अधिक हो जाती है। इसके दो-तीन साल तक जॉब करते रहने या बिजनेस करते रहने पर उसके संबंध की बात आती है। जाहिर से इतना होते-होते लड़के की उम्र तकरीबन 30 के इर्द -गिर्द हो जाती है। इतने तक रिश्ता हो गया तो ठीक, नहीं तो लोगों की नजर तक बदल जाती है। यानि 50 सवाल खड़े हो जाते है।

*चिंता देता है उम्र का यह पड़ाव*

प्रकृति के हिसाब से 30 प्लस का पड़ाव चिंता देने वाला है। न केवल लड़के-लड़की को बल्कि उसके माता-पिता, भाई-बहन, घर-परिवार और सगे संबंधियों को भी। सभी तरफ से प्रयास भी किए, बात भी जंच गई लेकिन हर संभव कोशिश के बाद भी रिश्ता न बैठने पर उनकी चिंता और बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, शंका-समाधान के लिए   पूजा-पाठ भी कराए, नामी विशेषज्ञों ने जो बताए वे तमाम उपाय भी कर लिए पर बात नहीं बनती। मेट्रीमोनी वेबसाइट्स व वाट्सअप पर चलते बायोडेटा की गणित इसमें कारगार होते नहीं दिखाई देते। *बिना किसी मीडिएटर के संबंध होना मुश्किल ही होता है - मगर कोई मीडिएटर बनना चाहता ही नहीं है*। मगर इन्हें कौन समझाए की जब हम किसी के मीडिएटर नहीं बनेंगे तो हमारा भी कोई नहीं बनेगा। एक समस्या ये भी हम पैदा करते जा रहे है कि हम सामाजिक न होकर एकांतवादी बनते जा रहे है।

*आखिर कहां जाए युवा मन*

अपने मन को समझाते-बुझाते युवा आखिर कब तक भाग्य भरोसे रहेगा। अपनों से तिरस्कृत और मन से परेशान युवा सब कुछ होते हुए भी अपने को ठगा सा महसूस करता है। हद तो तब हो जाती है जब किसी समारोह में सब मिलते हैं और एक दूसरे से घुल मिलकर बात करते हैं लेकिन उस वक्त उस युवा पर क्या बीतती है, यह वही जानता है। ऐसे में कई बार नहीं चाहते हुए भी वह उधर कदम बढ़ाने को मजबूर हो जाता है जहां शायद कोई सभ्य पुरूष जाने की भी नहीं सोचता या फिर ऐसी संगत में बैठता है जो बदनाम ही करती हो।

*ख्वाहिशें अपार, अरमान हजार*

*हर लड़की और उसके पिता की ख्वाहिश से आप और हम अच्छी तरह परिचित हैं। पुत्री के बनने वाले जीवनसाथी का खुद का घर हो, कार हो, परिवार की जिम्मेदारी न हो, घूमने-फिरने और आज से युग के हिसाब से शौक रखता हो और कमाई इतनी तगड़ी हो कि सारे सपने पूरे हो जाएं, तो ही बात बन सकती है*। हालांकि सभी की अरमान ऐसे नहीं होते लेकिन चाहत सबकी यही है। शायद हर लड़की वाला यह नहीं सोचता कि उसका भी लड़का है तो, क्या मेरा पुत्र किसी ओर के लिए यह सब पूरा करने में सक्षम है??? यानि एक गरीब बाप भी अपनी बेटी की शादी एक अमीर लड़के से करना चाहता है और अमीर लड़की का बाप तो अमीर से करेगा ही। ऐसे में सामान्य परिवार के लड़के का क्या होगा? यह एक चिंतनीय विषय सभी के सामने आ खड़ा हुआ है। संबंध करते वक्त एक दूसरे का व्यक्तिव व परिवार देखना चाहिए ना कि पैसा। कई ऐसे रिश्ते भी हमारे सामने है कि जब शादी की तो लड़का आर्थिक रूप से सामान्य ही था

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

16 Mar, 06:58


नाम - भूमिका धीवर
पिता - श्री धन्नू धीवर
माता - शीला धीवर
गोत्र - धरमगुड़ी
योग्यता - ए एम 1ईयर
जन्मतिथि - 28/08/2000
पता - मौलीपारा तेलीबंधा रायपुर
मोबाइल नंबर 9340306312, 8965996003

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

16 Mar, 06:50


🌺 नाम             - योगेश्वरी तारक

🌺 पिता का नाम - श्री देवगुण तारक

🌺 गोत्र             - सपहा

🌺 जन्मतिथि     - 23/02/1995

🌺 योग्यता         - बीकॉम फाइनल, PGDCA

🌺 मो. नंबर       - 8770011255
                         
🌺 पता            - ग्राम जी जामगांव, कुरूद

🌺 जिला          - धमतरी (छ. ग.)

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

05 Mar, 07:53


💐🙏कौन किसको सगा बताएगा लाएगा ले जायेगा कोई किसी को नहीं बताता जानकारी तो इस ग्रुप मे भरी पड़ी है किसी के पास समय है आदरणीय सगा भाईयों रैयत भाइयो बहनो सब अपने अपने रोजगार दैनिक दिनचर्या मे मसगुल है यह प्लेटफार्म सिर्फ पसंद अनुसार आपको निकलने से पहले जानकारी मुहैया कराने के लिये है ,,,,,,,, आपको खुद प्रोफाइल देखकर पहल करके कॉल करनी होंगी और हम सब साजातीय कुटुंब समाज है बिलकुल जाने की पहल करें ,,,,,,, जाने से पहले  किसी माध्यस्थ, सटका को पकड़कर या उस क्षेत्र के सामाजिक सियान को पूछताछ कर जाना होगा निकलना होगा जो जो विवाह के लिए इच्छुक त्वरित बायोडाटा नाम नंबर अड्रेस देखकर नोटकर गतंव्य लाइन मे और कौन कौन गाँव पड़ता है वहां का भी लगे हाथ लड़की लड़का देख रहें है और उन्ही का लग रहा है यहाँ सिर्फ आपकी बायोडाटा पोटली बनके पड़ी रहेगी, शादी आपको करनी है आपही श्रीमान को मुड़ बनाकर एक दो जानकार बातकरने वाले सियान को लेकर निकलना होगा,,,,,,, बहुत ही चिंतनीय विषय उन बेटी बेटों की है जिनके पेरेंट्स समाज मे आते जाते नहीं और हाथ मे हाथ धरे बैठे रहते है और न किसी से पूछते है की मेरे घर बेटी बेटा शादी लायक है कोई सगा आएं तो बताना,,,,,,, और बहुतो का कटु अनुभव है की हमने तो सगा लाना बोला भी नहीं भई बेजबरन ला दिए वहां, सामाजिक सियान सगा ले जाना बंद कर देते है,,,,,, अतः सभी से विनम्र अपील की सगा घर सगा आएं तो बहुत ही विनम्रता शालीनता से पेश आएं जैसे परिवार का कोई सदस्य दूर से आया है मेहमान स्वरुप भगवान आया है और बहुत संपन्न है तो भी सादगी पूर्वक मेलमिलाप व्यवहार कायम करें 💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏निवेदन है शिक्षित सभ्य परिवार या अन्य अन्यथा न लेवे जिनके साथ विवाह लेनदेन सम्बंधित कुछ अनजानी गलती कर देते है यह उनके लिये है💐🙏🙏🙏🙏

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

29 Feb, 17:59


यह ग्रुप आईटी प्रकोष्ठ के रायपुर आई टी टीम द्वारा संचालित हैं
इसका महासभा या किसी भी परगना प्रकरण कार्यों से कोई सबंध नहीं हैं

जिस किसी को किसी पर्टिकुलर समाज को लेकर नाराजगी हैं
वो महासभा/परगना में बोले, उसी के पदाधिकारी को बोले

इसे हम निस्वार्थ भाव से समय निकलकर चलाते हैं, इसके लिये हमारी टीम को किसी भी प्रकार का फंड नहीं मिलता, इस कारण हमारे ऊपर दोषारोपण न करें
ग्रुप के नियम एवं शर्ते

1. किसी भी बायोडाटा में hii / hello लिखकर सम्बोधित न करे

बायोडाटा की अधिक जानकारी के लिये बायोडाटा में दिए गए नंबर से सम्पर्क करे

2. ग्रुप में किसी भी प्रकार की ( सुप्रभात, राजनैतिक, जन्मदिन, सालगिरह ) पोस्ट ना करे

3. वैवाहिकी बायोडाटा के दुरूपयोग करते पाए जाने पर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी                                                               4.कोई भी सुधारात्मक सुझाव,ग्रुप कार्यवाही,वैवाहिक सम्बन्ध बातचीत,पोस्ट हटाने निवेदन,किसी सामाजिक चिंतन बैठक आहूत, सिलसिले मे हमारे आई टी सदस्यों से पर्सनल कांटेक्ट करें जिसमे हमारी पहल आपकी सेवा मे है

ग्रुप पूर्णत वैवाहिकी के लिये बनाया गया है
वैवाहिकी के अतिरिक्त कोई दूसरा पोस्ट करता है या ग्रुप के परिचय कार्यों मे बाधा/अवरोध उत्पन्न करता है तो बिना सुचना के ग्रुप से बाहर कर दिया जायेगा

शिकायत एवं सुझाव के ग्रुप एडमिन से या आई टीम या 8319051969 से सम्पर्क करे यह ग्रुप पूर्णतः महासभा धीवर समाज द्वारा गठित व संरक्षित एवम रायपुर आई टी टीम द्वारा मार्गदर्शन पर संचालित है

💠💠💠💠💠💠🙏💠💠💠💠💠💠

🙏🙏

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

26 Feb, 04:26


🌺 नाम             - रजनी तारक

🌺 पिता का नाम- श्री सुरेन्द्र तारक

🌺 माता का नाम - श्रीमती सीमा तारक

🌺 गोत्र             - बाघमार

🌺 जन्मतिथि    - 02.04.1996

🌺 योग्यता        - एम कॉम

🌺 मो. नंबर      - 7647819508

🌺 पता            - शांति नगर, भिलाई 3

🌺 जिला          - दुर्ग (छ. ग.)

Note🔰 सरकारी नौकरी या इंजीनियर सम्पर्क करें

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

25 Feb, 11:31


नाम किशन  तारक
पिता डॉ  चंदन  तारक
गोत्र. रगरा
पढाई   बी ए 1
कार्य जीएसटी ऑफिस सेक्टर 26 नया रायपुर
मोबाइल .8839733391
पिता   8966886516

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

23 Feb, 12:39


नाम- रितेश कुमार धीवर
पिता- रामेश्वर प्रसाद धीवर
दादा- गांडाराय धीवर
जन्म- 11-9-1998
शिक्षा - M.A. pass
गोत्र- धर्मधुड़ी
पता- साजपाली (सोंठी)
जिला- बिलासपुर (छ.ग.)
Mo.N -7000294382

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

17 Feb, 09:56


धमधा में आयोजित युवक युवती सम्मेलन का संपूर्ण बायोडाटा 2024

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

08 Feb, 17:11


यह ग्रुप आईटी प्रकोष्ठ के रायपुर आई टी टीम द्वारा संचालित हैं
इसका महासभा या किसी भी परगना प्रकरण कार्यों से कोई सबंध नहीं हैं

जिस किसी को किसी पर्टिकुलर समाज को लेकर नाराजगी हैं
वो महासभा/परगना में बोले, उसी के पदाधिकारी को बोले

इसे हम निस्वार्थ भाव से समय निकलकर चलाते हैं, इसके लिये हमारी टीम को किसी भी प्रकार का फंड नहीं मिलता, इस कारण हमारे ऊपर दोषारोपण न करें
ग्रुप के नियम एवं शर्ते

1. किसी भी बायोडाटा में hii / hello लिखकर सम्बोधित न करे

बायोडाटा की अधिक जानकारी के लिये बायोडाटा में दिए गए नंबर से सम्पर्क करे

2. ग्रुप में किसी भी प्रकार की ( सुप्रभात, राजनैतिक, जन्मदिन, सालगिरह ) पोस्ट ना करे

3. वैवाहिकी बायोडाटा के दुरूपयोग करते पाए जाने पर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी                                                               4.कोई भी सुधारात्मक सुझाव,ग्रुप कार्यवाही,वैवाहिक सम्बन्ध बातचीत,पोस्ट हटाने निवेदन,किसी सामाजिक चिंतन बैठक आहूत, सिलसिले मे हमारे आई टी सदस्यों से पर्सनल कांटेक्ट करें जिसमे हमारी पहल आपकी सेवा मे है

ग्रुप पूर्णत वैवाहिकी के लिये बनाया गया है
वैवाहिकी के अतिरिक्त कोई दूसरा पोस्ट करता है या ग्रुप के परिचय कार्यों मे बाधा/अवरोध उत्पन्न करता है तो बिना सुचना के ग्रुप से बाहर कर दिया जायेगा

शिकायत एवं सुझाव के ग्रुप एडमिन से या आई टीम या 8319051969 से सम्पर्क करे यह ग्रुप पूर्णतः महासभा धीवर समाज द्वारा गठित व संरक्षित एवम रायपुर आई टी टीम द्वारा मार्गदर्शन पर संचालित है

💠💠💠💠💠💠🙏💠💠💠💠💠💠
ग्रुप के चैटिंग ऑप्शन को ऑन किया जाता हैं
🙏🙏

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

06 Feb, 10:19


नाम उषा धीवर
पिता मोहनलाल धीवर
माता लीला धीवर
शिक्षा 12vi
गोत्र। बंजार
ग्राम। हिरमी
मो 9754773750 जीजा

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा (छ ग)

05 Feb, 22:14


🌺 नाम‌ - शरद कुमार धीवर
🌺पिता - श्री संतोष कुमार धीवर
🌺माता - श्रीमती साधमती धीवर
🌺गोत्र - सिंह सावॆ
🌺 जन्म तिथि - 12/07/2004
🌺 योग्यता - 12वी पास
🌺 कार्य - computer software कृषि कार्य धर का और राज मिस्त्री थेकेदार
🌺पता - जिला, जांजगीर चांपा
🌺 गांव -बम्हिनडीह
🌺मो, - 7006865609