Avni education current affairs and questions

@avnid5


हमारा उद्देश्य सिर्फ़ एक exam ek बार ही अपनी तैयारी को उच्च लेवल तक लेकर जाना है exam pattern के अनुसार आपको दिशा देना


अवनी एज्युकेशन के 'करेंट अफेयर्स' टेलीग्राम ग्रुप में आप सभी का हार्दिक स्वागत है!
Telegram Channel:
https://t.me/Avnid5

Avni education current affairs and questions

21 Oct, 23:58


अभी कुछ तो शेष है मुझमें अभी हारा नही हूं मैं !
एक दिन चमकना है मुझको भी भले ही तारा नही हूं मैं !
मेरे भीतर भी प्रवाह रहता है पर जल की धारा नही हूं मैं !
मैं किस्मत को दोष नही देता क्योंकि किस्मत का मारा नही हूं मैं !
मेरे हृदय में भी प्यार पलता है भले ही सूरत का प्यारा नही हूं मैं !
सबके सामने अक्सर खुश ही नजर आता हूं पर खुश भी सारा का सारा नही हूं मैं !

@Saupara27

Avni education current affairs and questions

21 Oct, 16:51


RPSC Deputy Jailor सिलेबस जारी

💠 Exam Date : 13 जुलाई 2025

Avni education current affairs and questions

21 Oct, 16:51


लाडो प्रोत्साहन योजना -

Avni education current affairs and questions

21 Oct, 16:45


किसी से बदला लेने में
समय व्यर्थ ना करें...

क्योंकि जो आपको चोट पहुँचाते है,
वे अपने कर्म का स्वयं सामना करेंगे... Akshay sir

Avni education current affairs and questions

21 Oct, 06:26


• भेड़ ऊन शिक्षण संस्थान - जयपुर।
• केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड - जोधपुर।
• ऊन विश्लेषण प्रयोगशाला - बीकानेर।
• ऊन प्रोसेसिंग हाऊस - भीलवाड़ा।
• केंद्रीय भेड़ व ऊन अनुसंधान केंद्र - मालपुरा, अविकानगर (टोंक)
ऊन उद्योग के केंद्र :-
स्टेट वूलन मिल्स - बीकानेर।
• वर्स्टेड स्पिनिंग मिल्स - चुरू।
• सिंथेटिक बूल का कारखाना - भीलवाड़ा।
• विदेशी आयात-निर्यात संस्थान - कोटा
By Akshay sir

Avni education current affairs and questions

21 Oct, 06:11


समय बदलता है मेहनत दिखती है और एक दिन आपको खुद पर गर्व होता है चाहे कोई ना कहे
7 साल पहले जिस school में exam देने आया आज उसी में परीक्षा लेने 🥺
बात 2017 की है इस school में मैं अपना NDA का exam देने आया student बन कर और आज CET exam के लिए आया हूँ वीक्षक बन कर
लगे रहो बस ज्यादा वक़्त नहीं लगता सपनों को पाने में

@Saupara27

Avni education current affairs and questions

19 Oct, 17:31


राजस्थान की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं.... 👍🏻

Avni education current affairs and questions

19 Oct, 16:27


प्रजामंडल और एकीकरण complete जो जायेगा ये पढ़ लेना और short notes type kaam krega
Notes sahi lgte h to reaction deke bta diya kro 😂😂

Avni education current affairs and questions

19 Oct, 16:26


final prajmndal.pdf

Avni education current affairs and questions

19 Oct, 16:25


एकीकरण 7 चरणों में
● प्रथम चरण - (मत्स्य संघ)दिनांक 18-3-1948 - अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली व नीमराणा ठिकाना
● द्वितीय चरण - (पूर्व राजस्थान संघ)25.03.1948 - बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, किशनगढ़, कोटा, प्रतापगढ़, शाहपुरा, टाँक व कुशलगढ़ ठिकाना
● तृतीय चरण - (संयुक्त राजस्थान संघ)18.04.1948 - राजस्थान संघ + उदयपुर
● चतुर्थ चरण - (वृहत् राजस्थान संघ)30.03.1949 - संयुक्त राजस्थान संघ बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर व लावा ठिकाना
● पंचम चरण - (संयुक्त वृहतर राजस्थान)15.05.1949 - वृहत् राजस्थान संघ + मत्स्य संघ
● षष्टम चरण - (राजस्थान संघ) 26.01.1950 - संयुक्त वृहत् राजस्थान सिरोही (आबू व दिलवाड़ा तहसील को छोड़कर)
● सप्तम चरण - राजस्थान (वर्तमान स्वरूप) 01.11.1956 - राजस्थान संघ अजमेर-मेरवाड़ा, आबू-दिलवाड़ा तहसील, सुनेल टप्पा व सिरौंज
• राजस्थान का एकीकरण सात चरणों में पूरा हुआ।
• यह प्रक्रिया 18 मार्च, 1948 ई. से प्रारंभ हुई, जो 1 नवंबर, 1956 ई. में पूरी हुई। उस समय राजस्थान में कुल 26 जिले थे।
• राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया 8 वर्ष 7 माह व 14 दिन में पूरी हुई।
@Saupara27
• राजस्थान में स्वतंत्रता प्राप्ति के समय 19 रियासतें, 3 ठिकाने (नीमराणा, अलवर, कुशलगढ़, बाँसवाड़ा, लावा 'टोंक') व एक अंग्रेज़ शासित प्रदेश मेरवाड़ा (अजमेर), थे।

• बीकानेर नरेश सार्दूलसिंह सम्मिलन पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले पहले राजा थे। राजस्थान की सबसे पुरानी रियासतों में मेवाड़ व नवीन में झालावाड़ थी जिसका निर्माण अंग्रेज़ों द्वारा किया गया।

• क्षेत्रफल की दृष्टि से मारवाड़ व जनसंख्या की दृष्टि से जयपुर सबसे बड़ी रियासत थी जबकि शाहपुर क्षेत्रफल व जनसंख्या दोनों ही दृष्टि से सबसे छोटी रियासत थी।

• धार्मिक आधारों पर टोंक एकमात्र मुस्लिम तथा धौलपुर व भरतपुर जाटों की रियासतें थीं। राजस्थान में अधिकतर रियासतें राजपूतों की ही थीं।

• राजस्थान के एकीकरण के दौरान 25 मार्च, 1948 को दूसरे चरण में पहली बार 'राजस्थान' शब्द जुड़ा।

• एकीकरण के दौरान 30 मार्च, 1949 को वृहत्त राजस्थान संघ में अधिकांशः रियासतों के विलय हो जाने के कारण 30 मार्च को ‘राजस्थान दिवस' के रूप में मनाते है।

Avni education current affairs and questions

19 Oct, 16:11


भारत के प्रमुख राष्ट्रीय पार्क

Avni education current affairs and questions

19 Oct, 15:51


बच्चे इस भ्रम में जी रहे हैं कि अगर वो हल्की-फुल्की पढ़ाई करेंगे, तो एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी। लेकिन आज के समय में, उन्हें ये समझना ज़रूरी है कि दौर बदल चुका है। कंपटीशन अपनी चरम सीमा पर है। जहां कुछ लोग अपनी सारी खुशियाँ, आराम और शौक़ छोड़कर सिर्फ पढ़ाई में डूबे रहते हैं, वहीं कुछ लोग सोचते हैं कि थोड़ी सोशल मीडिया की मौज भी ले लेंगे, दोस्तों के साथ घूम-फिर भी आएंगे और फिर नौकरी भी पा लेंगे।

हकीकत ये है कि आज के दौर में ऐसी सोच के साथ नौकरी पाना बेहद मुश्किल हो चुका है। सफलता अब उन पर निर्भर करती है, जो अनुशासन के साथ पूरी लगन से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं। आपको अपनी जिंदगी का एक स्पष्ट और ठोस प्लान बनाना होगा। आत्म-शिक्षा, आत्म-निर्भरता और आत्म-अनुशासन ही आपकी सफलता के प्रमुख आधार हैं।
यह वो समय है जब आपको अपनी पूरी शक्ति और समय अपने लक्ष्य को समर्पित करना होगा।
"सपनों को पाने का जज़्बा जब जागता है,
रास्ते खुद-ब-खुद आसान हो जाते हैं।"

@Saupara27

Avni education current affairs and questions

19 Oct, 11:49


◾️ विजया किशोर राहटकर बनी राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष

🔸 ये आयोग की 9वीं अध्यक्ष होंगी।
🔸 महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिले से है।
🔸 वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव, राजस्थान भाजपा की सह प्रभारी है।
🔸 भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष है।
🔸 यह रेखा शर्मा की जगह लेगी।
🔸 इस पद पर तीन साल या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए नियुक्त किया गया है।

🔸 डॉ. अर्चना मजुमदार राष्ट्रीय महिला आयोग की नई सदस्य बनी।

Avni education current affairs and questions

19 Oct, 11:49


⚡️ऑपरेशन एंटी वायरस (डीग पुलिस और दैनिक भास्कर)

Avni education current affairs and questions

19 Oct, 08:54


प्रदेश का पहला बटरफ्लाई पार्क - उदयपुर
प्रदेश का दूसरा बटरफ्लाई पार्क - अजमेर
Note:- वर्ष 2022 में राज्य तितली घोषित करने वाला देश का आठवां राज्य बना राजस्थान

By Akshay sir

Avni education current affairs and questions

19 Oct, 07:51


यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बिंदु हैं:

1. NTA द्वारा NET-JRF-PhD परीक्षा जून 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है।

2. अभ्यर्थियों की अंक तालिका में तीन प्रकार के योग्यता दर्ज किए गए हैं:
- QUALIFIED FOR ADMISSION TO PhD ONLY
- QUALIFIED FOR ASSISTANT PROFESSOR AND ADMISSION TO PhD
- QUALIFIED FOR JRF AND ASSISTANT PROFESSOR

3. QUALIFIED FOR ADMISSION TO PhD ONLY का मतलब है कि अभ्यर्थी PhD के लिए योग्य है, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित साक्षात्कार और मेरिट के आधार पर चयन होगा।

4. QUALIFIED FOR ASSISTANT PROFESSOR AND ADMISSION TO PhD का मतलब है कि अभ्यर्थी सहायक आचार्य और PhD दोनों के लिए योग्य है।

5. QUALIFIED FOR JRF AND ASSISTANT PROFESSOR का मतलब है कि अभ्यर्थी JRF और सहायक आचार्य दोनों के लिए योग्य है, और उन्हें PhD हेतु दाखिला होने पर शोध कार्य करने हेतु हर महीने निर्धारित आर्थिक सहायता (स्कालरशिप) प्रदान की जाएगी।

6. JRF के प्रमाण पत्र की वेधता परिणाम जारी होने की तिथि से तीन वर्ष है।

7. PhD के प्रमाण पत्र की वेधता केवल एक वर्ष के लिए रहेगी, तथा Assistant professor (NET) के प्रमाण पत्र की वेधता जीवन पर्यन्त रहेगी।
By Akshay sir(jrf net commerce qualified)