A2Z Channels & Update

@a2z_channels


Do Not Do Any Copyright Infringement Intended

Any ask

Contact messages

@Hdmovis91_bot

@FirstOwner1_bot (ONLY Pramotion)

@satendrabot


🟠 ➡️ 📌🥰
👇🄹🄾🄸🄽 🄱🄰🄲🄺🅄🄿👇

A2Z Channels & Update

19 Oct, 09:42


.
'प्रेरणादायक कहानी- ध्यान से पढ़िए'
________

बहुत पहले आप ने एक चिड
़िया की कहानी सुनी होगी..जिसका एक दाना पेड़ के कंदरे में कहीं फंस गया था.

चिड़िया ने पेड़ से बहुत अनुरोध किया उस दाने को दे देने के लिए लेकिन पेड़ उस छोटी सी चिड़िया की बात भला कहां सुनने वाला था...

हार कर चिड़िया बढ़ई के पास गई और उसने उससे अनुरोध किया कि तुम उस पेड़ को काट दो, क्योंकि वो उसका दाना नहीं दे रहा...

भला एक दाने के लिए बढ़ई पेड़ कहां काटने वाला था..फिर चिड़िया राजा के पास गई और उसने राजा से कहा कि तुम बढ़ई को सजा दो क्योंकि बढ़ई पेड़ नहीं काट रहा और पेड़ दाना नहीं दे रहा...

राजा ने उस नन्हीं चिड़िया को डांट कर भगा दिया कि कहां एक दाने के लिए वो उस तक पहुंच गई है। चिड़िया हार नहीं मानने वाली थी...

वो महावत के पास गई कि अगली बार राजा जब हाथी की पीठ पर बैठेगा तो तुम उसे गिरा देना,क्योंकि राजा बढ़ई को सजा नहीं देता..बढ़ई पेड़ नहीं काटता...पेड़ उसका दाना नहीं देता..महावत ने भी चिड़िया को डपट कर भगा दिया...

चिड़िया फिर हाथी के पास गई और उसने अपने अनुरोध को दुहराया कि अगली बार जब महावत तुम्हारी पीठ पर बैठे तो तुम उसे गिरा देना क्योंकि वो राजा को गिराने को तैयार नहीं...

राजा बढ़ई को सजा देने को तैयार नहीं...बढ़ई पेड़ काटने को तैयार नहीं...पेड़ दाना देने को राजी नहीं।
हाथी बिगड़ गया...उसने कहा, ऐ छोटी चिड़िया..तू इतनी सी बात के लिए मुझे महावत और राजा को गिराने की बात सोच भी कैसे रही है?

चिड़िया आखिर में चींटी के पास गई और वही अनुरोध दोहराकर कहा कि तुम हाथी की सूंढ़ में घुस जाओ...चींटी ने चिड़िया से कहा, "चल भाग यहां से...बड़ी आई हाथी की सूंढ़ में घुसने को बोलने वाली।

अब तक अनुरोध की मुद्रा में रही चिड़िया ने रौद्र रूप धारण कर लिया...उसने कहा कि "मैं चाहे पेड़, बढ़ई, राजा, महावत, और हाथी का कुछ न बिगाड़ पाऊं...पर तुझे तो अपनी चोंच में डाल कर खा ही सकती हूँ...

चींटी डर गई...भाग कर वो हाथी के पास गई...हाथी भागता हुआ महावत के पास पहुंचा...महावत राजा के पास कि हुजूर चिड़िया का काम कर दीजिए नहीं तो मैं आपको गिरा दूंगा....राजा ने फौरन बढ़ई को बुलाया उससे कहा कि पेड़ काट दो नहीं तो सजा दूंगा...बढ़ई पेड़ के पास पहुंचा...बढ़ई को देखते ही पेड़ बिलबिला उठा कि मुझे मत काटो.मैं चिड़िया को दाना लौटा दूंगा...!!

"निष्कर्ष....👨‍✈️

आपको अपनी ताकत को पहचानना होगा...आपको पहचानना होगा कि भले आप छोटी सी चिड़िया की तरह होंगे, लेकिन ताकत की कड़ियां कहीं न कहीं आपसे होकर गुजरती होंगी...हर शेर को सवा शेर मिल सकता है, बशर्ते आप अपनी लड़ाई से घबराएं नहीं...

आप अगर किसी काम के पीछे पड़ जाएंगे तो वो काम होकर रहेगा यकीन कीजिए. हर ताकत के आगे एक और ताकत होती है और अंत में सबसे ताकतवर आप होते हैं. हिम्मत, लगन और पक्का इरादा ही हमारी ताकत की बुनियाद है..!!

बड़े सपनो को पाने वाले हर व्यक्ति को सफलता और असफलता के कई पड़ावों से गुजरना पड़ता है.

पहले लोग मजाक उड़ाएंगे,फिर लोग साथ छोड़ेंगे, फिर विरोध करेंगे फिर वही लोग कहेंगे हम तो पहले से ही जानते थे की एक न एक दिन तुम कुछ बड़ा करोगे!

रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!

थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा !!

A2Z Channels & Update

19 Oct, 09:42


सबको लेकर चलने वाला यहीं होता है.
अंत में अकेला छोड़ दिया जाता है.

A2Z Channels & Update

19 Oct, 09:42


जमाना क्या सोचेगा कभी मत सोचना क्योंकि जमाना बहुत अजीब है नाकामयाब लोगों का मजाक उड़ाता है! और कामयाब लोगों से जलता है.!

A2Z Channels & Update

19 Oct, 09:42


किसी को लात मारने से पहले, हम खुद
कहां खड़े हैं उसका पता होना चाहिए।

A2Z Channels & Update

19 Oct, 09:42


अगर आपको राजा बनने का शौक है
तो गुलाम की तरह मेहनत करना सीखिए।



▪️Follow Instagram 🔻
एक कदम सफलता की ओर...

A2Z Channels & Update

19 Oct, 09:42


तारीफ़ करने वालों से ज्यादा,
गलतियां निकालने वालों को सीरीयस लो।


▪️Follow Instagram 🔻
एक कदम सफलता की ओर...

A2Z Channels & Update

19 Oct, 09:42


अपनी मां की हमेशा सबसे ज्यादा केयर करो क्योंकि इस नकली दुनिया में वही है जो वास्तव में आपको सबसे ज्यादा प्यार करती है..!

▪️Follow Instagram 🔻
एक कदम सफलता की ओर...

A2Z Channels & Update

19 Oct, 09:42


अपनी ज़िन्दगी से कभी नाराज मत होना, क्या पता आप जैसी ज़िन्दगी दुसरे लोगों का सपना हो।

▪️...

A2Z Channels & Update

19 Oct, 09:42


माफ़
बार बार कीजिये, लेकिन....

विश्वास
सिर्फ़, और सिर्फ 1 बार कीजिये।

A2Z Channels & Update

19 Oct, 09:42


देर से बनो पर कुछ बनो जरूर
क्योंकि वक्त के साथ लोग खैरियत
नहीं हैसियत पूछते हैं।

A2Z Channels & Update

15 Oct, 09:46


हर चीज़ की कीमत वक्त आने पर पता चलती हैं
मुफ्त में मिलता ऑक्सीजन भी अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है

A2Z Channels & Update

15 Oct, 09:46


भूख के मारे दो दाने क्या खा बैठे
इंसान की बस्ती में जान गंवा बैठे